shikhar dhawan ki wife
shikhar dhawan ki wife शिखर धवन और उनकी wife या शिखर धवन और आदमियो के लिए कानून या आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य या आलोक मौर्य और उनके अधिकार ये सब पढ़कर आपको कानून का नाम कम और fake feminism का नाम ज्यादा याद आएगा, चलिये इनके बारे मे बात करते है । 1. What is fake feminism??- Feminism की परिभाषा आपको काफी जगह मिल जाएगी मे आपको उदाहरण बताती हूँ , suppose एक लड़की है जो पढ़ाई कर रही है अपने घर की जिम्मेदारियाँ उठा रही है आर्थिक रूप से घर को मजबूत बनाने का try कर रही है, दूसरी लड़की, उसके घर मे क्या हो रहा है उसे कुछ नहीं पता लेकिन social media पर आकर feminism feminism बोलकर उसे लोगो की respect मिलने लगी है, तीसरी लड़की अपने मर्ज़ी के कपड़े पहनना चाहती है, अपने आस पास के लोगो के comfort की परवाह बिना और उसकी इसी तरह की और भी ख्वाहिशे है जिसमे family के लोगो का कोई ख्याल नहीं बस feminism का नाम है justify करने के लिए । तीनों मे से आपको कौनसा example feminism का लगता है और कौनसा fake feminism का ??...