संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आईना

चित्र
  अरे सुनो- तुमने सुना ना उसने क्या कहा?  श्वेता के सामने आईने मे खड़े इंसान ने उससे पूछा।   श्वेता ने पूछा- किसने ?  अरे वो जो कल खड़ी थी ना कोने मे, बड़ी परेशान लग रही थी जब तुमने उस बच्चे को कुछ नहीं दिया खाने के लिए और मंदिर मे चली गई प्रसाद लेकर ।  श्वेता ने कहा मुझे तो कोई नहीं दिखा।  तुम्हें कैसे दिखाई नहीं दी वो? फिर उसने कहा  अभी 2 दिन पहले भी तो तुम्हारे पास ही थी वो, जब उस अजनबी लड़की का एक्सिडेंट हुआ था और तुमने मदद नहीं की थी उसकी, उस वक्त तो उसकी आंखो मे पानी भी देखा था मैंने।  श्वेता ने पूछा -पर वो थी कौन? उसने थोड़ा मुह बनाया फिर बोली, वो हर वक्त तुम्हारे सामने रहती है जब किसी को मदद की जरूरत होती है,  मैंने तुम्हें कितनी बार आवाज़ भी लगाई ताकि तुम उसकी बात सुन सको पर तुम्हें कुछ भी सुनाई ही नहीं देता।  तुम्हें याद है तुम अभी पिछले महीने बस मे थी और एक औरत अपने बच्चे को लेकर खड़ी थी मैंने तुम्हें बताया भी था पर तुम्हें अपने फोन से फुर्सत मिले तब ना।   तभी बाहर से उसकी पड़ोसी  की  पत्नी  की  ...

पानी की बॉटल

चित्र
  सफर के दौरान एक जगह बस रुकी तो सामने खड़ी दूसरी बस पर नज़र गई।   बस के बाहर एक 12,13 साल का बच्चा पानी की bottle बेच रहा था, एक आदमी ने bottle तो ले ली पर पैसे निकालकर नहीं रखे उसके लिए और जब उसने मांगे तो बहुत आराम से जेब मे हाथ डालकर पैसे दिये उसे।   उस  बच्चे  के हाव भाव मे ड़र साफ दिख रहा था की अगर बस निकल जाएगी तो उसके पैसे नहीं मिलेंगे,  पर उस आदमी को पता नहीं क्या मज़ा आ रहा था उस बच्चे को परेशान करने मे वो पैसे हाथ मे रखकर उससे सवाल कर रहा था बेकार के।  उस बच्चे  को तो स्कूल मे या किसी संस्था मे सही जगह जाने मे मदद करनी चाहिए पर यहा तो वो आदमी उसे और परेशान कर रहा था ।   अगर हम ऐसे बच्चो की मदद नहीं कर पा रहे तो कम से कम उनकी मजबूरी का मज़ाक तो न बनाए। अगर आपको मनोरंजन ही करना है अपना,  तो और ढेर सारे साधन है उसके लिए, किसी दूसरे इंसान की मजबूरी का मज़ाक उडाकर कैसे मनोरंजन किया जा सकता है अपना। You may also like- बालश्रम लड़कियों की जॉब

Aquarium

चित्र
"Aquarium है हमारे घर मे” उसने बड़े गर्व से कहा ।  बहुत ध्यान रखते है हम मछलियो का , aquarium का पानी हम खुद बदलते है ताकि कोई मछली मर न जाए पर इतना ध्यान रखने के बाद भी last month एक मर गई थी।   बहुत दुखी हो वो  मछ्ली के मरने से ऐसा चेहरा बनाया था उसने ये बताते वक्त।  मै उसकी बात सुनकर हैरान थी क्योकि fish से बनी dishes बहुत पसंद थी उसको,  तो अगर घर मे रखी fish से इतना प्यार और लगाव था उसे तो, जो थाली मे मसाले मिलाकर खाने के लिए परोसकर दी जाती है उस पर दया क्यो नहीं आती है । You may also like- Animal lover मांसाहारी anda shakahari hai ya mansahari-kyo search karte hai ?

व्यक्तित्व

चित्र
  सौरभ नेहा कहा है? मैंने पूछा था colleague से,   उसने कहा आपको पता नहीं वो तो काफी देर से गायब है और वो जो अकाउंटेंट है न वो भी गायब है उसके साथ,   मैंने कहा मतलब half day लेकर गए है ना ?  फिर वो अपनी आवाज़ पर ज़ोर देकर बोला अरे दोनों साथ मे गायब है।  तब समझ आया कि वो कहना क्या चाहता था ।  वो बस एक अंदाज़ा लगा रहा था किसी के character का सिर्फ इस बात पर कि वो और दूसरा colleague साथ मे leave पर थे जबकि उसको इस बात से कोई मतलब ही नहीं होना चाहिए था और वो इस बात को चटखारे लेकर सुना रहा था।  पहली बात तो ये कि हम किसी के character को अच्छा या बुरा बताने वाले होते कौन है ?  और किसी कारण से आपको किसी के बारे मे जानकारी चाहिए भी तो ये कौनसा पैमाना है किसी के व्यक्तित्व को परखने का ?  ये तो बस एक उदाहरण है इसी तरीके के और भी पैमाने मिल जाएंगे आपको समाज मे- .   Workplace पर opposite gender  अच्छे से  बात करे  तो सीधा उनके character पर उंगली उठा दो।  .   अगर लड़का किसी लड़की को छोड़ने या लेने चला जाए त...

मीठी नीम

चित्र
    एक पौधा लगाना चाहती थी मै घर मे मीठी नीम का,  पास वाली नर्सरी से लेने गई तो भैया बोले फोटो खिचवाकर फेंक तो नहीं दोगे ? तब मुझे पहली बार समझ आया कि लोग फोटो के लिए पौधे लेकर फिर फेंक देते है।  शायद उन्ही कि नर्सरी के पास पौधे के साथ फोटो लेकर फेंक देते होंगे।   जो पौधा मैंने लिया था उसको अपने हाथ से लगाया था मैंने और अब उसे 7 साल हो गए है,  आज भी देखभाल करती हूँ मै उसकी, पर मेरे पास उसकी एक भी फोटो नहीं है,  ब स  उसे देखकर सुकून मिलता है,  पर आजकल likes और followers की होड़ वाली दुनिया मे ये सुकून शायद नहीं चाहिए किसी को, Likes और followers बढ़ाने है सबको फिर चाहे वो किसी का भी इस्तेमाल करे।   किसी की गरीबी , प्रकृति, दूसरा इंसान, खुद का शरीर यहा तक की भगवान ही क्यो न हो।   You may also like- Social Media पर्यावरण

रिया की प्रैक्टिस

चित्र
  रिया को 1 ही महीना हुआ है अभी क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए जाते हुए,  बहुत मनाने के बाद उसके पापा माने थे प्रैक्टिस के लिए, इस शर्त पर  कि  उसके परीक्षा मे नंबर कम नहीं होने चाहिए।   रिया बहुत अच्छा खेलती थी, पर एक दिन अचानक से उसके पापा ने उसका क्रिकेट खेलना बंद करवा दिया उसके पूछने पर उसे कोई कारण नहीं बताया और कहा- पढ़ाई करनी है तो करो खेल मे नहीं भेजेगे।  कुछ दिन बाद उसकी मम्मी ने बताया था कि जब पापा ने मना किया था उसके एक दिन पहले वो कोई न्यूज़ देख रहे थे जिसमे कुछ खिलाड़ी (जिसमे लड़कियां भी थी) उन्होने उनके कोच पर गंभीर आरोप लगाए थे ।                                                                   रिया की प्रैक्टिस इसके बाद रिया ने अपने पैरेंट्स को बहुत समझाया पर वो नहीं माने, और  रिया जो शायद पूरे देश का नाम रोशन कर सकती थी अब पढ़ाई खत्म करके 9 से 5 की जॉब कर रही है। Y...