मीठी नीम
एक पौधा लगाना चाहती थी मै घर मे मीठी नीम का,
पास वाली नर्सरी से लेने गई तो भैया बोले फोटो खिचवाकर फेंक तो नहीं दोगे ?
तब मुझे पहली बार समझ आया कि लोग फोटो के लिए पौधे लेकर फिर फेंक देते है।
शायद उन्ही कि नर्सरी के पास पौधे के साथ फोटो लेकर फेंक देते होंगे।
जो पौधा मैंने लिया था उसको अपने हाथ से लगाया था मैंने और अब उसे 7 साल हो गए है, आज भी देखभाल करती हूँ मै उसकी,
पर मेरे पास उसकी एक भी फोटो नहीं है,
बस उसे देखकर सुकून मिलता है,
पर आजकल likes और followers की होड़ वाली दुनिया मे ये सुकून शायद नहीं चाहिए किसी को,
किसी की गरीबी , प्रकृति, दूसरा इंसान, खुद का शरीर यहा तक की भगवान ही क्यो न हो।
You may also like-
nice story
जवाब देंहटाएंWowww what a great idea
जवाब देंहटाएंAajkal Show-off ka jamana hai, bas social media pe sabko active rehna hai chahe real life sahi chal rhi ho ya nahi.
जवाब देंहटाएं