मीठी नीम

 

 एक पौधा लगाना चाहती थी मै घर मे मीठी नीम का,

 पास वाली नर्सरी से लेने गई तो भैया बोले फोटो खिचवाकर फेंक तो नहीं दोगे ?

तब मुझे पहली बार समझ आया कि लोग फोटो के लिए पौधे लेकर फिर फेंक देते है। 

शायद उन्ही कि नर्सरी के पास पौधे के साथ फोटो लेकर फेंक देते होंगे।
 
जो पौधा मैंने लिया था उसको अपने हाथ से लगाया था मैंने और अब उसे 7 साल हो गए है,  आज भी देखभाल करती हूँ मै उसकी, पर मेरे पास उसकी एक भी फोटो नहीं है, 
स उसे देखकर सुकून मिलता है, 

मीठी नीम



पर आजकल likes और followers की होड़ वाली दुनिया मे ये सुकून शायद नहीं चाहिए किसी को,

Likes और followers बढ़ाने है सबको फिर चाहे वो किसी का भी इस्तेमाल करे। 

 किसी की गरीबी , प्रकृति, दूसरा इंसान, खुद का शरीर यहा तक की भगवान ही क्यो न हो।
 
You may also like-

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इंतज़ार

shikhar dhawan ki wife

Introverts ke questions