anda shakahari hai ya mansahari-kyo search karte hai ?

 







“अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी”


ये सवाल क्यो पूछता होगा कोई?


सोचकर देखिये अगर आपको जन्म लेते ही किसी ऐसे पिंजरे मे रख दिया जाए जहा आप ठीक से अपने हाथ पाव भी ना चला सके, चलाने की कोशिश करे तो पिंजरे की दीवारों से टकराकर हाथ पाव मे घाव लग जाए, आप अपने सामने अपने family members को मरने के लिए ले जाते हुए देखे और कुछ भी ना कर पाये, आपको जल्दी बड़ा होने के लिए injections दिये जाए, जैसे ही आप बड़े हो आपके private parts से छेड-छाड़ की जाए, जबर्दस्ती बच्चे पैदा करने के लिए मजबूर किया जाए और जब आप इस पूरी process से बीमार होकर उनके किसी काम के नहीं रहे तो आपको मरने के लिए भेज दिया जाए ताकि आपको मरने के बाद कोई पकाकर अपने स्वाद के लिए खा सके।


सोचकर देखिये!


Poultry farm मे यही होता है ।


2 वजह हो सकती है अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी ये search करने कि
या तो वो शाकाहारी है और अंडा खाना चाहता है या फिर वो मांसाहारी था और अभी अभी शाकाहारी बना है लेकिन वो अंडा खाना नहीं छोड़ना चाहता ।


पहली श्रेणी मे आने वाले तो शायद इसी डर से अंडा न खाये की वो मांसाहारी खाना है पर दूसरी श्रेणी मे आने वाले लोगो को अगर कन्फ़र्म हो जाए की अंडा शाकाहारी है तो वो जरूर खाएँगे उसे।


यहा सोचने वाली बात ये है कि कोई “anda shakahari hai ya mansahari” को goggle पर search इसलिए तो करता नहीं होगा कि उसके मांसाहार छोड़ने का कारण किसी बेगुनाह जीव कि हत्या मे शामिल होने से बचना है, उसने किसी और कारण से छोड़ा होगा मांसाहार।


आजकल goggle, youtube जैसे platform पर सब कुछ पता लगाया जा सकता है।


सभी को पता है कि मुरगियों से ज्यादा अंडे प्राप्त करने के लिए किस तरीके से उनको torture किया जाता है।
जो एक मुर्गी प्रकृतिक रूप से साल मे सिर्फ 30 से 40 अंडे देती है उससे जबर्दस्ती साल मे 280 से 290 अंडे तक प्राप्त किया जाते है, इनको निर्जीव वस्तुओ की तरह पिंजरो मे रखा जाता है, मशीन मे डाला जाता है और पाला जाता है।




Poultry farm मे जो उनके बच्चे यानि चूज़े होते है किस तरीके से उनको ज्यादा productivity के लिए निर्जीव वस्तुओ की तरह treat किया जाता है, उनकी चोंच को बिना किसी anesthesia के मशीन से तोड़ा जाता है, male चूज़ो को जन्म लेते ही पहचानकर बहुत बुरे हालातो मे मार दिया जाता या मरने के लिए छोड़ दिया जाता है।


सरकार भी इसमे तब तक कुछ नहीं कर सकती जब तक की लोग ये सब खाना बंद नहीं कर देते।


यहा तक आपने जो पढ़ा अगर उसे आप आंखो के सामने देखना चाहते है तो दिये गए link पर click करके देख सकते है ये मुझे इस topic पर search करते हुए मिला था।


https://youtu.be/q29NipUP6vM?si=_vUN19Ogwi45hABL


आगे से कोई आपसे पूछे की अंडा खाना चाहिए या नहीं या फिर “अंडा शाकाहारी या मांसाहारी” तो उसे ये जानकारी जरूर दीजिये।


You may also like-
  1. मांसाहारी
  2. Animal lover
  3. Aquarium



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

धर्मं

सरकारी नौकरी

barabari