सरकारी नौकरी

 

सरकारी नौकरी


बड़े भाई साहब का बेटा ?

 वो तो कुछ नहीं करता घर बैठा है 2 साल से

बड़े आराम से बोल दिया था चाचा जी ने, 

 उनके बेटे की शादी मे गया था मै, 

 उनके कमरे के बाहर से ही लौट आया ये सुनकर,

जो चाय ले गया था वो भी वापस ले आया ।

 टीस सी उठी उनकी बात सुनकर.

  उनको ये तो दिखा कि मै घर पर हूँ,
   ये नहीं दिखा कि सरकारी जॉब पाने के लिए कितनी मेहनत कर रहा हूँ

 ऐसा नहीं था कि मै कुछ भी नहीं कर रहा था घर के लिए, 

 अपनी पढ़ाई के साथ ही घर मे मदद करने की भी पूरी कोशिश कर रहा था पर सरकारी जॉब की तैयारी करने वालों को सरकारी नौकरी लगने तक बेरोज़गार ही समझा जाता है। 

सरकारी नौकरी



ऊपर से मै तो लड़का हू ।

You may also like-

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इंतज़ार

shikhar dhawan ki wife

Introverts ke questions