धर्मं
Me-तुमने उस लड़के को रखा नहीं जॉब पर?
तुम बोल रहे थे ना कि जरूरत है तुम्हें ?
Human Brain-हाँ जरूरत तो अभी भी है पर,
Me-पर क्या ?
Human Brain-तुम धर्मं देखकर तो लाते उसे ।
Me-मतलब? तुम्हें तो लकड़ा चाहिए था ना काम के लिए? काम आता था उसको तो भेज दिया तुम्हारे पास ।
Human Brain- तो धर्मं तो देखते उसका।
Me-तुम्हें उससे काम करवाना है या उसके धर्मं से? लकड़ा ईमानदार है, शरीफ है, समझदार भी है इससे ज्यादा क्या चाहिए तुम्हें ?
Human Brain-नहीं! ऐसे लोग बहुत खराब होते है, किसी के भी नहीं होते।
Me-धर्मं का सही अर्थ क्या होता है ?
धर्मं की परिभाषा क्या होती है?
धर्म की अवधारणा ?
धर्म किसने बनाया ?
धर्म का अर्थ?
इसमे से एक सवाल का सही जवाब दो पहले,
बाद मे बात करेंगे कि कौनसे धर्म के लोग कैसे होते है
Human Brain-मुझे ये सब नहीं पता, जो मुझे बताया है मै तो वही करूंगा ।
Me-आप 8 भाई बहन हो ना ?
Human Brain- हाँ क्यो ?
Me- आपके पापा के 8 बच्चे है ? आपकी एक ही बेटी है ऐसा क्यो ?
Human Brain- महंगाई का जमाना है अब तो, जरूरत के हिसाब से बदलना पड़ता है, पहले 8 बच्चे पाल सकते थे आजकल नहीं पाल सकते।
Me-तो धर्म के नाम पर ये पुरानी सोच कब बदलोगे।
You may also like-
Dharm ke naam par banta hua hai ye desh
जवाब देंहटाएं