पर्यावरण

 पर्यावरण संरक्षण

पर्यावरण


ME –तुम्हें पूछा ना उस दिन CAR POOLING के लिए?  तुमने मना क्यो किया? 
HUMAN BRAIN – मै अपनी कार मे किसी को क्यो बिठाऊ ? 
ME -तो वो भी तो तुम्हें छोड़ते अपनी कार मे । 
HUMAN BRAIN - नहीं उन सब की कार मे पेट्रोल कम लगता है, मेरी कार मे ज्यादा पैट्रोल लगता है । 
ME – तो सर्विस करवा लेना अच्छी। 
HUMAN BRAIN – मेरी कार महंगी है वो लोग कैसे बैठ सकेंगे, मै भी परेशान हो जाऊंगा उनकी कार मे। 
ME -तुमको एक मौका मिला प्रकृति के लिए कुछ करने का तुमने उसको भी मना कर दिया  और अब बेकार के बहाने बना रहे हो
HUMAN BRAIN – करता तो हूँ seminar organize करता हूँ ,बच्चो के लिए competition organize करवाता हूँ। ME -उससे कोई फायदा हुआ फिर?
 HUMAN BRAIN – कितने लोगो को जागरूक किया है मैंने । मेरी पर्यावरण संरक्षण पर कविता भी तो छपी थी अखबार मे देखी नहीं तुमने ? 
ME – मेरा मतलब है उससे पर्यावरण संरक्षण मे क्या फायदा हुआ ?
 HUMAN BRAIN - तो उससे लोगो को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझ आएगा, पर्यावरण संरक्षण के उद्येश्य समझ आएगे । 
पर्यावरण


MEतुम्हें खुद पता है पर्यावरण के संरक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण तरीके क्या है? पर्यावरण का संरक्षण कैसे किया जा सकता है? 
HUMAN BRAIN – अरे सब पता है मुझे social media पर मेरी पोस्ट पर लाइक नहीं देखे तुमने? सब मेरी जानकारी की कितनी तारीफ करते है? 
MEतो ये बताइये पर्यावरण के प्रदूषण से आप क्या समझते है ? या फिर पर्यावरण प्रदूषण क्यो बढ़ रहा है? या पर्यावरण प्रदूषण से क्या नुकसान है ? 
HUMAN BRAIN – देखो तुम मुझे अपनी बातो मे मत उलझाओ, ये सब तो बच्चो के competition मे पूछता हूँ मै । ME –अच्छा कोई बात नहीं पर्यावरण प्रदूषण को रहने दीजिये, बस ये ही बता दीजिये की पर्यावरण के प्रकार कितने है? या पर्यावरण की परिभाषा क्या है ? 
 HUMAN BRAIN – अरे तुम्हें कुछ और काम नहीं है क्या?  मुझे हर बात मे टोकते क्यो हो तुम ?  CAR POOLING के लिए नहीं गया तो क्या हुआ?  इतना काम कर रहा हूँ वो क्यो नहीं दिखाई देता तुम्हें? 
ME - मतलब हर मसले पर भाषण दोगे बस, खुद कुछ नहीं करोगे?  पर्यावरण पर सीधे सवालो का जवाब तो दिया नहीं जाता तुमसे, एक  CAR POOLING के लिए बोला तुम्हें वो तो हुआ नहीं तुमसे और बाते पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति को बचाने की करते हो?

You may also like-

टिप्पणियाँ

  1. By having more people using one vehicle, carpooling reduces each person's travel costs such as: fuel costs, tolls, and the stress of driving.
    Carpooling is also more ENVIRONMENTALLY FRIENDLY (As you mentioned) and sustainable way to travel as sharing journeys reduces air pollution, carbon emissions, traffic congestion on the roads, and the need for parking space. Car sharing is a good way to use up the full seating capacity of a car, which would otherwise remain unused if it were just the driver using the car.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इंतज़ार

shikhar dhawan ki wife

Introverts ke questions