लड़कियों की जॉब
लड़कियों की जॉब
Me -लड़कियों के लिए सबसे अच्छा जॉब कौन सा होता है ?
और
12 वी के बाद लड़कियों के लिए कौन सी सरकारी नौकरी है?
Human brain -लड़कियो को काम करने की क्या जरूरत है ?
Me -क्यो?
Human brain -वो तो शादी करके चली जाएंगी उनका पति करेगा सब ,पति की कमाई से सब हो जाएगा उनका ।
Me -तो मतलब लड़कियो को पैरो पर खड़े होने की कोई जरूरत नहीं है ?
Human brain -शौक हो तो कर सकती है पर जरूरत तो नहीं है कोई।
Me -तो तुम अपने लिए जॉब करने वाली बीवी क्यो ढूंढ रहे हो ?
Human brain -महंगाई का जमाना है अगर पति और पत्नी दोनों कमाने वाले हो तो घर अच्छे से चलेगा ना।
Me -और तुम्हारी बीवी के माँ –पापा भी तुम्हारी सोच के निकले कि लड़कियों को जॉब करने कि कोई जरूरत नहीं है, फिर क्या करोगे?
Human brain -मै सब बात करके रखूँगा पहले ही।
Me -और तुम्हारी बेटी होगी तो उसकी जॉब ?
Human brain -वो क्यो करेगी जॉब? उसका पति करेगा सब ।
Me -अजीब दोगलापन है तुम्हारा !
अपने लिए अलग नियम और दूसरों के लिए अलग नियम
You may also like-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें