अच्छी औरत के गुण
Human Brain- वो औरत अच्छी नहीं है ।
Me- तुम्हें कैसे पता ?
Human Brain-जो अपने पति की बात ना माने वो कैसे अच्छी औरत हो सकती है ?
Me- इसका logic क्या है ?
और पति बात ना माने उसकी फिर?
Human Brain-देखो जिन औरतों को एक से ज्यादा मर्दो की आदत होती है ना, वो करती है ऐसा, और वो पड़ोस वाली लड़की भी ठीक नहीं लगती मुझे!
Me- क्यो ?
Human Brain- वो अपने पापा की सुनती ही नहीं है ।
Me- और वो अपने पूरे घर का खर्चा उठा रही है job करके उसका क्या?
इतना ध्यान रखती है अपने पापा का, उसका क्या ?
Human Brain- वो तो करना ही पड़ेगा उसे, उसका काम है ये तो।
Me- तो तुम बताओ अच्छी लड़की के गुण, अच्छी लड़की की पहचान क्या है फिर?
अच्छी औरत के गुण, अच्छी औरत कैसी होती है?
अच्छी औरत की पहचान?
Human Brain-जो लड़की या औरत अपने पिता, पति और भाई की हर बात माने वो अच्छी लड़की और औरत होती है।
Me- बेटी और पत्नी कहा है तुम्हारी?
Human Brain- वो मायके चली गई है बेटी को लेकर,वापस नहीं आना चाहती अब ।
Me-क्यो?
Human Brain-मुझे नहीं पता ।
Me-मुझे पता चल गया अभी अभी ।
Human Brain- मतलब?
Me- अगर तुम मतलब समझते तो ये सब लिखने की जरूरत थोड़ी पड़ती!
You may also like-
Good Story.
जवाब देंहटाएं