अच्छी औरत के गुण

 

Human Brain- वो औरत अच्छी नहीं है । 

Me- तुम्हें कैसे पता ? 

Human Brain-जो अपने पति की बात ना माने वो कैसे अच्छी औरत हो सकती है ? 

Me- इसका logic क्या है ? 
और पति बात ना माने उसकी फिर? 

Human Brain-देखो जिन औरतों को एक से ज्यादा मर्दो की आदत होती है ना,  वो करती है ऐसा, और वो पड़ोस वाली लड़की भी ठीक नहीं लगती मुझे! 

Me- क्यो ? 

Human Brain- वो अपने पापा की सुनती ही नहीं है । 

Me- और वो अपने पूरे घर का खर्चा उठा रही है job करके उसका क्या? 
इतना ध्यान रखती है अपने पापा का, उसका क्या ? 

Human Brain- वो तो करना ही पड़ेगा उसे, उसका काम है ये तो। 

Me- तो तुम बताओ अच्छी लड़की के गुण, अच्छी लड़की की पहचान क्या है फिर? 
अच्छी औरत के  गुण, अच्छी औरत कैसी होती है? 
अच्छी औरत की पहचान? 

अच्छी औरत के  गुण



Human Brain-जो लड़की या औरत अपने पिता, पति और भाई की हर बात माने वो अच्छी लड़की और औरत होती है

 Me-  बेटी और पत्नी कहा है तुम्हारी

Human Brain- वो मायके चली गई है बेटी को लेकर,वापस नहीं आना चाहती अब । 

Me-क्यो? 

Human Brain-मुझे नहीं पता । 

Me-मुझे पता चल गया अभी अभी ।

Human Brain- मतलब? 

Me- अगर तुम मतलब समझते तो ये सब लिखने की जरूरत थोड़ी पड़ती!  


You may also like-

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इंतज़ार

shikhar dhawan ki wife

Introverts ke questions