Bruno
Bruno
2 साल मे वो एकदम family member जैसा हो गया था ।
पर एक दिन Bruno अचानक से गायब हो गया। सिया के मम्मी पापा बाहर गए हुए थे, सिया Bruno के लिए घर मे ही रुक गई थी, शाम के time वो Bruno को घुमाने लेकर गई थी, उसकी सहेली मिल गई उसे रास्ते मे और वो बातो मे ऐसी खोई की उसे पता ही चला Bruno कब गायब हो गया, थोड़ी देर उसने और उसकी सहेली ने ढूँढने की कोशिश की पर फिर सोचा वो खुद घर आ जाएगा और सिया घर लौट आई पर Bruno को नहीं आना था वो नहीं आया।
सिया ने Bruno को ढूँढने की बहुत कोशिश की पर वो नहीं मिला ।
इसके कुछ दिनो बाद एक रात अचानक सिया को Bruno की आवाज़ आई वो सुनकर घर के बाहर आई पर उसे Bruno नहीं दिखा ।
अगली सुबह भी उसने ढूँढने की कोशिश की पर उसे कुछ नहीं मिला।
ये सिलसिला कुछ दिनो तक चला पर Bruno मिला नहीं कभी भी, हाँ कभी कभी एक झलक जरूर दिख जाती थी सिया को उसकी अपने कमरे मे और कभी उसके रूम के पीछे वाले garden मे झूले के पास लेकिन फिर वो गायब हो जाता।
सिया को समझ ही नहीं आ रहा था की चल क्या रहा है, उसने अपने मम्मी पापा को बताया तो उन्होने उसे आराम करने और दूसरा pet पालने की सलाह दी।
उसके पापा उसके लिए एक दूसरा pet भी ले आए पर कभी कभी वो बिल्कुल Bruno जैसे बर्ताव करने लगता सिया को ये इसलिए भी समझ आया क्योकि वो नया pet एक cat थी ।
फिर एक दिन उसने किसी को garden मे झूले के पास खुदाई करते हुए देखा अगले दिन फिर वैसा ही हुआ लेकिन वो पास जाती तब तक वह जो भी था वह से भाग जाता ।
इस बार उसने पापा को कहकर उसी जगह खुदाई करवाई तो वहा Bruno की लाश दिखाई दी क्योकि वह Bruno का neck band था और वही सिया को एक मोबाइल फोन भी मिला और फोन से सिया उसके मालिक तक पहुची तब समझ आया की Bruno के साथ हुआ क्या था ।
सिया की सहेली से बात करते टाइम Bruno को वो फोन का मालिक उठा ले गया था उसे अच्छे पैसो मे बेचने के लिए क्योकि Bruno काफी महंगा नस्ल था अपनी तरह का , लेकिन उसे काबू मे करने की कोशिश के चलते उसे इतना मारा गया की उसी समय वो मर गया था।
और वो Bruno को वही garden मे झूले के पास दफना कर चला गया ।
उसका फोन गायब हो गया था उसी दिन से, वो उसे ही खोजने आया था garden मे ।
सिया को कभी नहीं पता चला की Bruno उसे सच मे दिखाई देता था या नहीं लेकिन उस दिन के बाद से Bruno कभी दिखाई नहीं दिया उसे ना ही उसके नए pet ने कोई अजीब हरकत की।
You may also like-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें